जीएसटी को सरल बनाने के लिए मांगे सुझाव

Related imageलखनऊ : जीएसटी का फायदा छोटे व्यापारियों को देने और सरल बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जीएसटी के अधिकारियों से सुझाव मांगा है। रविवार को एक निजी होटल में केंद्रीय जीएसटी विभाग के अधीक्षक संवर्ग की अखिल भारतीय सेंट्रल एक्साइज राजपत्रित अधिशासी अधिकारी महासंघ की बैठक हुई। इसमें डेप्युटी सीएम ने कहा कि आर्थिक सुधारों का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। इसी का नतीजा है कि जीडीपी 8.2% हो गई है। उन्होंने अधिकारियों से मांगों से संबंधित प्रस्ताव भी भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि वह उसे उचित कोरम पर रखेंगे। बैठक में केंद्रीय जीएसटी विभाग में होने वाले कैडर पुनर्गठन, अधीक्षक वर्ग में प्रोन्नति के अवसरों की कमी जैसे मुद्दे उठाए गए। बैठक में ए. वेंकटेश, रवि मलिक, शिशिर सिन्हा, विकास अस्थाना और पंकज श्रीवास्तव ने विचार रखे।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics