जीएसटी की हर जानकारी व्यापारी अपने पास रखें

पाटनदेव स्थित भगवती मैरिज गार्डन में मंगलवार को जिला वाणिज्यिक विभाग द्वारा जीएसटी की जानकारी देने के लिए व्यापारियों व कर सलाहकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला रखी गई। इस कार्यशाला में व्यापारियों को एक बार फिर से जीएसटी में होने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए जानकारी दी गई। इस दौरान वाणिज्यिक कर अधिकारी गौरव शर्मा, मास्टर ट्रेनर वैभव भटनागर,आरएस मरकाम आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए । वाणिज्यिक कर अधिकारी शर्मा ने जीएसटी सलाहकारों को जीएसटी जमा करते समय जरूरी बातों ,नियमों का पूरा ख्याल रखना चाहिए। इससे फॉर्म में बिल्कुल गलतियां न हो पाएं। व्यापारियों को भी जीएसटी के बारे में हरेक जानकारी अपने पास हमेशा साथ रहना चाहिए। जरूरत पडऩे पर कर सलाहकारों की मदद भी लीे जा सकती है। कर सलाहकार संगठनों, चार्टड एकाउंटेंट भी इन सब बातों को अच्छी तरह समझ लें तो बेहतर होगा। ट्रांसपोर्टरों को ई-बिल संबंधित सही जानकारी अपने साथ रखकर ही आगे की प्रक्रिया को पूरी करना चाहिए।

सौजन्य से: दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics