गोल्ड के बाद अब सिगरेट तस्करी में बढ़ोतरी,कोयंबटूर एयरपोर्ट पर लाखों की सिगरेट बरामद

कोयंबटूर : डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस डीआरआई ने एक बार फिर कोयंबटूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 32.7 लाख रूपये की सिगरेट बरामद की है, 6 लोग अपने सामान के साथ इस सिगरेट की तस्करी कर रहे थे। डीआरआई से मिली सूचना के अनुसार डीआरआई की चेन्नै जोनल यूनिट ने एक विशेष सूचना के आधार पर एक तस्करी गैंग को 3.4 लाख की सिगरेट के साथ पकड़ा था। उसके बाद डीआरआई को बड़ी मात्रा में की जा तस्करी की आशंका इस रुट से थी।keyimg20090701-10903245-0-data

सिगरेट तस्करी का यह गैंग दुबई और शारजहां से सिगरेट की तस्करी करवा रहा था। 12 जुलाई को डीआरआई की विशेष टीम ने कोयंबटूर एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान से जो कि शारजहां से आ रहा था, उससे 32.7 लाख की सिगरेट बरामद की। डीआरआई की टीम ने पाया कि कुछ यात्री बिज़नेस और ट्रवेल के के मकसद से विमान से लौट रहे थे। जाँच के दौरान यात्री नजरें चुरा रहे थे जिस आधार पर अधिकारियों को उन पर संदेह हुआ। 12 जुलाई की इस तस्करी के बाद अब तक डीआरआई यहाँ से 19,000 सिगरेट स्टिक बरामद कर चुकी है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics