खिलौने के पार्सल में मिली 32 पिस्टल

नई दिल्ली: बहादुरशाह जफर मार्ग पर स्थित फॉरेन पोस्ट ऑफिस में अमेरिका से आये दो पार्सलों ने कस्टम विभाग की नींद उडा़ दी। इन पार्सलो पर लिखा था खिलौने, लेकिन जब पार्सलों को खोला गया तो उसमें निकली 32 पिस्टल और रायफल के पार्ट। पता चला है कि इन पार्सलों का दरियागंज के एक इंपोर्टर के नाम पर यूपी के किसी शख्स ने मंगाए थे। कस्टम विभाग इस मामले में बुधबार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर इसकी जानकारी देगा।
एयर कार्गो एक्सपोर्ट के कमिश्नर एस.आर. बरूआ ने बताया कि इस तरह की पिस्टल पहली बार देखी गई है। यह मेटल की बनीं हुई हैं। इनमें बुलेट भी स्टील की इस्तेमाल होती है, हालांकि पिस्टल के साथ बुलेट नहीं मंगाइ गई हैं। इससे यह भी शक हो रहा हैं कि क्या इन्हें असली पिस्टल में यूज होने वाले कारतूस के इस्तेमाल होने के लायक बनाया जाना था। इन दो पार्सलों को दरिया गंज के एक इंपोर्टर के नाम पर मंगाया गया था। अधिकारियों का कहना है कि इतनी फाइन क्वॉलिटी की विदेशी पिस्टल की विदेशी पिस्टल उन्होने आज तक नहीं देखी।
सौजन्य से- नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics