खबरों के अनुसार केंद्र सरकार जीएसटी (GST) की एक आदर्श दर तय करने की तैयारी में है।

Image result for gstNew Delhi-खबरों के अनुसार केंद्र सरकार जीएसटी (GST) की एक आदर्श दर तय करने की तैयारी में है। हालाँकि शनिवार को जीएसटी परिषद ने रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाली कई वस्तुओं की दरों में कटौती है। मगर अभी भी सीमेंट और आवास जैसे महत्वूर्ण क्षेत्रों पर अहम निर्णय लिये जाने बाकी हैं। खबरों के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ज्यादातर चीजों के लिए जीएसटी के 2 रेट होने की बात कही है। मगर उन्होंने एकल दर जैसी चीज को खारिज कर दिया।
खबर है कि 28% वाली श्रेणी में केवल सिगरेट, तंबाकू जैसी चीजें होंगी। साथ ही 12-18% के बीच कोई एक और दर हो सकती है। जानकारों का मानना है कि सिंगापुर की तरह भारत में एकल श्रेणी संभव नहीं है। क्योंकि चप्पल और लग्जरी कार पर एक ही कर दर नहीं हो सकती।

शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक के मुख्य बिंदु :
– तीर्थयात्रियों के लिए विशेष उड़ानों पर जीएसटी की दर – इकॉनोमी श्रेणी के लिए 5% और बिजनेस श्रेणी के लिए 12%
– ऑटोमोबाइल पार्ट्स की 3 और सीमेंट उद्योग की वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28% रहेगी
– एसी और डिशवॉशर्स पर जीएसटी 28% बरकरार
– 100 रुपये से कम के सिनेमा टिकट पर 18% से घट कर 12% जीएसटी लगेगा। 100 रुपये से अधिक के टिकट पर 28% के बजाय 18% जीएसटी लगेगा
– लिथियम आयन बैटरी के पावर बैंक, वीडियो गेम, खेल से संबंधित छोटे सामान, विकलांगों के लिए सामान को 28% स्लैब से हटाया गया
– आईआईएम कोर्सेज और बैंक शुल्क (बचत खाता तथा जन धन योजना) को छूट
– तीसरा पक्ष बीमा को 12% की श्रेणी में लाया गया है
गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 99% वस्तुओं को 18% या इससे नीचे जीएसटी के दायरे में लाने की बात कही थी।

source by शेयर मंथन

You are Visitor Number:- web site traffic statistics