क्राइम ब्रांच की टीम ने 1 करोड़ रुपए का जर्दा और पान-मसाला पकड़ा

जयपुर.  पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने लॉकडाउन में मंगलवार को मुरलीपुरा इलाके केडिया पैलेस स्थित दो गोदामों से एक करोड़ रुपए कीमत के जर्दा, गुटखा, पान मसाला, बीड़ी व सिगरेट बरामद किया है। एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया तीन दिन पहले डीएसपी सूर्यवीर सिंह को सूचना मिली मुरलीपुरा में केडिया पैलेस के पास स्थित रूपाणा धाम ट्रेडिंग कंपनी से कोरोना लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंधित जर्दा-गुटखा सप्लाई किए जा रहे हंै। टीमों ने दो दिन तक व्यापारी सुरेश कुमार की निगरानी की तो सामने आया कि वह दिन बार-बार पास ही स्थित बालाजी मैरिज गार्डन जा रहा है। सुरेश कुमार ने वहां पर बड़ा गोदाम बना रखा है, जहां से 6 से 7 गुना भावों में वहां से जर्दे गुटखा बेच रहा है। मंगलवार को टीम ने 2 लाख पाउच जर्दा-गुटखा, पान-मसाला, 300 डिब्बे व 35 पैकेट महंगे जर्दे, 8 हजार पैकेट अलग-अलग ब्रांड के सिगरेट पैकेट व 2 हजार बीड़ी बंडल बरामद करके व्यापारी आर्य नगर निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार सुबह राज्य कर जीएसटी प्रतिकरापवंचन थर्ड टीम ने अजमेर रोड स्थित 200 फिट बाइपास पर चांवल के मुरमुरे की आड़ में पान मसाले से भरे ट्रक को पकड़ लिया। चीफ कमिश्नर प्रीतम बी यशवंत ने बताया कि सहायक आयुक्त उदयभान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पकड़े गए ट्रक में लाखों रुपए कीमत के जर्दे व पान मसाले भरे हुए है।

 

सौजन्य से: दैनिक भासकर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics