कोलकाता में 58 किलो सोना जब्त, 12 गिरफ्तार

कोलकाता : महानगर के व्यावसायिक केंद्र कहे जाने वाले बड़ाबाजार में अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम ने 58 किलो ग्राम सोना जब्त किया है। इस मामले में एक महिला सहित म्यांमार और मणिपुरी मूल के 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को शनिवार को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 24 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीआरआइ को चित्तरंजन एवेन्यू स्थित दो गेस्ट हाउस में सोना तस्करी से जुड़े कुछ लोगों के ठहरने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस की मदद से गेस्ट हाउस में छापामारी करने पर वहां से सोने के 350 बार बरामद हुए, जिनका वजन 58 किलोग्राम है। जब्त सोने का बाजार मूल्य करीब 18 करोड़ 33 लाख रुपये है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उन्हें सोने की खेप स्थानीय कुछ लोगों को सौंपनी थी। उधर प्राथमिक जांच के बाद डीआरआइ और पुलिस की टीम को बड़ाबाजार के कुछ स्वर्ण व्यवसायियों के इस तस्करी से जुड़े होने के सुबूत मिले हैं। उनकी तलाश में छापामारी शुरू की गई है। डीआरआइ के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता इन दिनों सोना तस्करों का केंद्र बना हुआ है।
सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics