केरल के व्यापारियों को जीएसटी का मिले फायदा

विस, नई दिल्ली : केरल में बाढ़ के चलते जान माल का काफी नुकसान हुआ है और व्यापारियों को उस माल का भी नुकसान उठाना पड़ा है, जो उन्होंने बाढ़ से चंद रोज पहले स्टॉक किया था। व्यापारियों को केवल माल का ही नहीं, बल्कि जीएसटी के तहत मिलने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आईटीसी का भी नुकसान उठाना होगा, क्योंकि नियम के तहत अगर कोई माल खरीदा जाता है और वह अगर चोरी हो जाता है या खराब हो जाता है तो फिर उस माल पर किसी तरह का आईटीसी नहीं मिलता।

Related image

सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल और हेमंत गुप्ता का कहना है कि केरल के व्यापारियों को माल के नुकसान के साथ-साथ टैक्स की मार भी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों की इस समस्या को देखते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली से यह मांग की है कि टैक्स में संशोधन करते हुए वहां के व्यापारियों को राहत दी जाए। सीटीआई ने मांग की है कि जीएसटी के नियमों में संशोधन करते हुए व्यापारियों को कम से कम टैक्स की मार से बचाया जाए।

सौजन्य से: नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics