नई दिल्ली : प्रतिबन्धित चीन में निर्मित पटाखों की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी पर अंकुश लगाने को लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है। सरकार ने दशहरे से अब तक दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा के चीनी पटाखे जब्त किए है। राज्यों के प्राधिकारों से दिवाली तक क्षेत्राीय बाजारों की सतर्कता से निगरानी करने को कहा है। खराब गुणवत्ता वाले चीनी पटाखों पर वाणिज्य मंत्राालय ने गत माह विदेश व्यापार नीति के तहत प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इन पटाखों की सूचना पर कई राज्यों में छापेमारी की जहां से बड़ी तादाद में बरामदगी भी हुई। मुम्बई, बंगलुरु, चैन्नई, विजयवाड़ा, मदुरे, लुधियाना और त्रिाची समेत 15 शहरों में सौ से ज्यादा गोदामों और दुकानों में की गई छापेमारी में पटाखे जब्द किए गए। डीआरआई के एक अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, आजमगढ़, गाजियाबाद समेत 7 शहरों में चीनी पटाखों की सूचनाएं मिली है। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब राजस्थान और उत्तराखुड के छह शहरों में यह पटाखे तस्करी के जरिए पहुंचे है। जबकि नेपाल से बिहार के रास्ते इनकी एक बड़ी खेप देश में आने की सूचना भी हमें मिली है। हमारी ओर से राज्यों के प्राधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है, कुछ पुख्ता सूचनाएं हमें मिली है और उन पर जल्द कार्रवाई निदेशालय के अधिकारी करेंगे।
Similar artilces

धार्मिक
डॉलर तस्करी मामले में कस्टम्स ने रियल्टी कंपनी के एमडी को किया गिरफ्तार
कोच्चि, प्रेट्र। गरीबों को घर उपलब्ध कराने की केरल सरकार की परियोजना के संबंध में रिश्वत के रूप में हासिल विदेशी मुद्रा की तस्करी में मदद करने क...
एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाया जा रहा 10 लाख रुपए का सोना पकड़ा, शारजाह से जु़ड़े कनेक्शन
जयपुर. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कस्टम विभाग ने सुबह शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट संख्या G9-43...
इंफाल से निजी अंग में छुपाकर लाया था सोना, तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली, जेएनएन। आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह इंफाल से दिल्ली आया था। तलाशी मे...
Jaipur Airport पर पकड़ा गया 10 लाख की तस्करी का सोना, Sharjah से लाया था यात्री
Jaipur: गोल्ड कीमतों में हो रहे इजाफे ने सोना तस्करों (Gold Smugglers) के हौंसले भी बुलंद कर दिए हैं. जयपुर (Jaipur), चेन्नई (Chennai), बैंगलुरू, कलक...
पटना एयरपोर्ट पर सोना तस्करी, 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
पटना: जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का संदिग्ध मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद एयरपोर्ट पर पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया ...