कुआलालंपुर जा रहर 161 कछुए एयरपोर्ट से जब्त

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर शुक्रवार की देर रात करीब 1.60 करोड़ रुपये मूल्य के 161 कछुए जब्त किए गए। दुर्लभ प्रजाति के ये कछुए चोरी-छिपे विदेश भेजे जा रहे थे। इस मामले में कुआलालंपुर जा रहे दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मलयेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट से कुआलालंपुर जा रहे थे। आरोपियों ने अपने पास मौजूद चेक इन बैग के दो सूटकेसों में 161 छोटे-छोटे कछुए भर रखे थे। बैगेज की एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी के सुरक्षाकर्मी को इन बैग पर संदेह हुआ, जांच करने पर कछुए बरामद हुए। इसके बाद आरोपियों को एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) को सौंप दिया गया, जिन्हें बाद में वन विभाग के हवाले कर दिया गया। बरामद कछुओं का जैविक नाम टेरापिन है, जो खारे पानी में पाए जाते हैं। विदेशों में ये एक कछुआ 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक में बिकता हैं।
 स्रोत : नवभारत टाइम्स
You are Visitor Number:- web site traffic statistics