किर्गिस्तान के यात्री से आईजीआई पर सोना बरामद

gold-sun-taskariइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर कस्टम विभाग ने सोने के गहने की तस्करी में किर्गिस्तान के रहने वाले एक विदेशी यात्री को गिरफ्तार किया है। उसके पास से करीब एक किलो सोने के गहने बरामद हुए हैं। इसकी कुल कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत सोने के गहने जब्त कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर अरुण कुमार के मुताबिक, घटना 16 जून की है। कस्टम की टीम ने बिशकेक से आई एक फ्लाइट से उतरे संदिग्ध विदेशी यात्री की पहचान की। वह ग्रीन चैनल पारकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जुगत में था तभी उसे दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 922 ग्राम के सोने के दो गहने बरामद हुए। गहने का उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था। ज्ञात हो कि कस्टम विभाग ने आइजीआइ एयरपोर्ट पर 14 जून को भी दुबई से इंडिगो की फ्लाइट से आए एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 62 लाख रुपये मूल्य की सोने की टिकिया बरामद की गई थी।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics