कस्टम विभाग ने सोना लाने वाले आरोपियों को दी जमानत,

अमृतसर : कस्टम विभाग ने दुबई से गैर कानूनी ढंग से सोना लाने के दोनों आरोपियों को जमानत दे दी है। इनसे बरामद सोने को जब्त करके उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग ने 23 सितंबर को दुबई से पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट से अमृतसर पहुंचे दिल्ली निवासी वाले मोहित भट्ट से सोना बरामद किया था। मोहित से बरामद सोने के 7 बिस्कुटों का वजन 816 ग्राम था और ये 25 लाख रुपये की कीमत के थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने मोहित को लेने आए उसके साथी हरसिमरन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था। विभागीय जांच में सामने आया है कि मोहित हरसिमरत के लिए काम करता था और इसके बदले में दुबई आने-जाने की टिकट व कैश राशि मिलती थी। वह पहले भी दुबई के चक्कर लगा चुका है।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics