कस्टम विभाग ने जब्त किया 66 लाख का सोना

कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि फ्लाइट नंबर ek512 टर्मिनल तीन पर आई थी. इसके बाद कस्टम ऑफिसर चेकिंग कर रहे थे. तभी आरोपी ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था उसे चेकिंग के लिए रोका गया. आरोपी का बैग चेक करने पर उसके पास से चार सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं.
उन्होंने बताया कि बरामद हुआ सोना 2 किलो 232 ग्राम है. जिसकी मार्केट वैल्यू 66 लाख 28 हजार 150 रुपये है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का पता लगाया जा रहा है.
You are Visitor Number:- web site traffic statistics