कस्टम ने भारी मात्रा जब्त की विदेशी सुपारी

दरभंगा : कस्टम विभाग मुख्यालय पटना के सहायक आयुक्त  शशांक यादव के नेतृत्व में एक टीम ने मधुबनी जिले के दो स्थानों पर छापामारी करके विदेशी सुपारियों से भरे दो मिनी ट्रक जब्त किए।इसकी कीमीम करीब छह लाख रुपये से अधिक बताई गई है। कस्टम विभाग ने गत तीन दिनों के भीतर चार ट्रक विदेशी सुपारी जब्त की है। इसके पूर्व इसी तस्कर गिरोह की सुपारी 15 अप्रैल को जब्त की गई थी। थीथा। जब्त सुपारी को टीम में पटना मुख्यालय के कस्टम अधीक्षक आभाष कुमार, निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, कस्टम विभाग मुजफ्फरपुर के निरीक्षक ऋषि कुमार शामिल थे। इसमें बासोपट्टी के एसएसबी के जवानों का भी सहयोग लेना पड़ा। जानकार सूत्रों के अनुसार कस्टम विभाग के मुख्यालय को विदेशी सुपारी की सूचना मिली। पटना मुख्यालय के सहायक आयुक्त शशांक यादव ने 18 अप्रैल की देर रात टीम गठित कर मधुबनी जिले के साहरघाट के समक्ष पहुंची। इसकी भनक मिनी ट्रक चालक को लग गई। ट्रक चालक ने टीम के वाहन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कई बार कोशिश की। लेकिन टीम ने हिम्?मत नहीं हारी। जान की परवाह किए बिना टीम ने इस ट्रक का पीछा जारी रखा। अंतत: चालक ने आगे जाकर विदेशी सुपारी से लदे ट्रक को छोडकर फरार हो गया। टीम ने मिनी ट्रक को जब्त कर आज अहले सुबह कस्टम विभाग अंचल कार्यालय दरभंगा में कार्यालय में लगा दिया। ऐन मौके पर ही सहायक आयुक्त को दुबारा सूचना मिली कि एक और विदेशी सुपारी से लदी मिनी ट्रक सं. बीआर 04 एन-2272 बासोपटी रोड से गुजरने वाला है। सहायक आयुक्त ने कस्टम विभाग मुजफ्फरपुर और कस्टम विभाग दरभंगा को भी टीम में शामिल कर रवाना हो गए। इसकी भी भनक ट्रक चालक को लग गई। चालक ने विदेशी सुपारी से लदा ट्रक को बासोपटी के गिरजानन्द कॉलेज के समीप स्थित झोपडी में लगाकर फरार हो गया। टीम ने आज दस बजे दिन में ट्रक को जब्त कर एसएसबी की निगरानी में मुजफ्फरपुर भेज दिया। वहां से दोनों ट्रकों को पटना भेज दिया गया।
स्रोत : दैनिक जागरण
You are Visitor Number:- web site traffic statistics