कस्टम ने इलेक्ट्रॉनिक डेटाबेस सिस्टम की मदद से पकड़ा सवा दो करोड़ का सोना

मुंबई: पिछले साल मुंबई एयरपोर्ट ने 1000 किलोग्राम गोल्ड जब्त करके रेकॉर्ड बनाया था। इस साल भी यह सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामले में 24 सोने की चैन बरामद की गई हैं। यह गोल्ड बैंकॉक से आए भारतीय नागरिक भूपति कन्नन के पास से बरामद किया गया। इस शख्स ने यह गोल्ड अपने कार्गो पैंट की जेब में छिपा रखा था। इसे संदेह के आधार पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने रोका। तलाशी के दौरान एआईयू ने कन्नन से सोना बरामद किया। एआईयू की यूनिट को कन्नन की लगातार हवाई यात्रा करते रहने के कारण उस पर शक हुआ। बरामद गोल्ड की कीमत 2,32,83,937 रुपये आंकी गई। कस्टम की नई तकनीक बनी मददगार मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करों की बढ़ती घुसपैठ से निपटने के लिए अब इलैक्ट्रॉनिक डेटाबेस सिस्टम का सहारा लिया जा रहा है। इस सिस्टम की मदद से संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखी जा सकेगी। कस्टम सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश मौकों पर वे ही लोग तस्करी में लिप्त पाए गए हैं, जो आए दिन यात्रा करते हैं। ऐसे में यह सिस्टम यात्रियों की सूची में से उन नामों को अलग दिखा देता है, जो फ्रीक्वेंट फ्लायर होते हैं। इन नामों को अपने रेकॉर्ड से मिलाकर कस्टम उनकी जांच में और ध्यान देता है।

स्रोत : नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics