कस्टम और सर्विस टैक्स विभाग ने पकड़ा 750 करोड़ का काला धन

नई दिल्ली :  सरकार ने साल 2013-14 के दौरान देश के भीतर और बाहर 7,800 करोड़ रुपए के कालेधन का पता लगाया है। वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ने इस अवधि में अब तक के सबसे अधिक संदिग्ध लेनदेन पकड़े हैं। इसमें करीब 100 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वित्त मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एफआईयू की कार्रवाई से बीते एक साल में आयकर विभाग ने 7,078 करोड़ रुपए और कस्टम व सर्विस टैक्स विभागों ने 750 करोड़ रुपए के बेहिसाबी धन का पता लगाया है।
वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाली एफआईयू ने वित्तीय संस्थानों से लेनदेन रिपोर्ट (एसटीआर) हासिल की थी। एफआईयू को पिछले साल 61,953 एसटीआर मिलीं। जबकि 2012-13 में उसे 31,731 एसटीआर मिली थीं। इस दौरान 87.79 लाख नकद लेन-देन रिपोर्ट (सीटीआर), 3.01 लाख जाली करेंसी रिपोर्ट (सीसीआर) और 80,616 गैर-सरकारी संगठन लेनदेन रिपोर्ट (एनटीआर) की जानकारी मिली।
कोयला खदानों की ई-नीलामी में गड़बड़ी की आशंका 
सुप्रीम कोर्ट ने कोयला खदानों का आवंटन रद्द किया तो सरकार ने नीलामी शुरू कर दी। लेकिन संसदीय समिति का कहना है कि इसमें भी खामियां हैं। समिति ने ई-नीलामी प्रक्रिया की समीक्षा रिपोर्ट संसद में पेश की है। इसमें कहा गया है कि नीलामी में छोटे और मंझोले उद्यमियों को नजरअंदाज किया गया है।
स्रोत : दैनिक भास्कर
You are Visitor Number:- web site traffic statistics