एयरपोर्ट से सामान चुराने वाला गिरफ्तार

Image result for delhi igi airportनई दिल्ली: त्योहार का मौसम शुरू होने से पहले ही आइजीआइ एयरपोर्ट पर चोरी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। ताजा मामले में एयरपोर्ट पर यात्री के चेकइन बैगेज से सामान चुराने वाले एक लोडर को गिरफ्तार किया है। जिस यात्री के बैगेज से सामान चोरी हुआ था वह फ्रैंकफर्ट से दिल्ली आए थे। वहां तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने चोरी की इस घटना को सीसीटीवी के माध्यम से देख लिया था। जिसके बाद लोडर को दबोचकर आइजीआइ थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोडर की पहचान चंद्र भानु के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। 1दरअसल गत दिनों एयरपोर्ट पर मुबंई गए एक यात्री के चेकइन बैगेज से 7 लाख रुपये चुरा लिए थे। मुंबई पहुंचने पर यात्री को चोरी का पता चला था। मुबंई में जांच की गई तो पता चला कि घटना को दिल्ली में ही किसी ने अंजाम दिया है। पुलिस को इस मामले में भी किसी लोडर पर शक है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक ताजा घटना मंगलवार देर रात की है। आधी रात बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर फ्रैंकफर्ट से लुफ्तहांसा एयरवेज की फ्लाइट संख्या एलएच-760 आई थी। फ्लाइट से आए सामान को बेल्ट संख्या 14 पर भेजने के लिए बैगेज ब्रेकअप एरिया में लाया गया था। 1सीसीटीवी फुटेज पर नजर रख रहे सीआइएसएफ के जवान ने देखा कि एक लोडर किसी यात्री का बैग खोल रहा है। जवानों ने मौके से आरोपी लोडर चंद्र भानु को दबोच लिया। उसके पास से चोरी किया गया डियो भी बरामद कर लिया गया। उधर बेल्ट पर सामान मिलने पर ग्रेटर नोएडा निवासी विशाल गुजराल ने अपने बैगेज से चोरी की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें सामान सौंप दिया गया। आरोपी उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है और वह निजी कांट्रेक्टर के अंतर्गत यहां काम कर रहा था।

सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics