एयरपोर्ट से मोबाइल चुराने वाले तीन लोडर गिरफ्तार

नई दिल्ली : आईजीआई थाना पुलिस ने एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से गत दिनों हुए मोबाइल चोरी के एक मामले को सुलझा लिया है। निजी कंपनी के लोडरों ने भूटान भेजे गए एक शिपमेंट से 8 महंगे मोबाइल चुरा लिए थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अमित, सोनू और पूरन लाल के रूप में हुई है। उनसे चोरी के 6 मोबाइल फोन भी बरामद हो गए हैं। आरोपी महंगे शौक को पूरा करने के लिए कागरे से महंगे सामान की चोरी कर बाजार में बेचते थे।
पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तासीर एयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कार्गो से मोबाइल की एक खेप को भूटान भेजा जाना था। भूटान पहुंचने पर पता चला कि शिपमेंट से मोबाइल की एक पेटी गायब है। उसमें 8 महंगे मोबाइल थे, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। कंपनी ने चोरी की शिकायत आईजीआई एयरपोर्ट थाने में की। आईजीआई एसएचओ सतीश मलिक की टीम की तफ्तीश के दौरान शिपमेंट को विमान में लादने वाले लोडरों पर शक गया, जोकि बीडब्ल्यूएफएस कंपनी में कार्यरत थे। इसके बाद लोडर अमित को दबोचा गया। कड़ी पूछताछ में उसने दोस्तों के साथ मिलकर मोबाइल फोन चोरी की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद सोनू और पूरन लाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अमित बागपत (उत्तर प्रदेश), पूरन मेरठ और सोनू नजफगढ़ में रहता है।
सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics