एयरपोर्ट पर 39 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ एक गिरफ्तार

नई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने भारी मात्रा में रियाल ( करेंसी) विदेश ले जाने की जुगत में लगे एक यात्री को गिरफ्तार किया है भारतीय यात्री के पास दो लाख से ज्यादा रियाल बरामद हुए हैं। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 39 लाख से ज्यादा है। कस्टम अधिकारी कस्टम एक्ट 1962 के तहत विदेशी करेंसी जब्त कर आरोपी यात्री से मामले की पूछताछ कर रहे हैं। एयरपार्ट के कस्टम कमिश्नर संजय मंगल ने बताया कि घटना 22 जून की है। दुबई जाने के लिए एक शख्स आईजीआई के टर्मिनल थ्री पहुंचा था। उसका इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-47 का टिकट बना था। इमीग्रेशन के बाद संदिग्ध पाए जाने पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री को रोक लिया। बैंड बैगेज की जांच की गई तो 2 लाख 12 हजार रियाल बरामद हुए। भारतीय मुद्रा में 39 लाख 22 हजार रूपये है। कस्टम अधिकारियों ने विदेशी करेंसी जब्त कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया इस संबंध मे पूछे जाने पर शुरूआत में तो सही जानकारी देने से बचता रहा। लेकिन बाद में कुछ जानकारियों उसने विभाग को दी है। कस्टम अधिकरी उससे प्राप्त जानकारी को पुष्ट करने में जुटे हुए हैं।
सौजन्य से : दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics