एयरपोर्ट पर 25 लाख रूपये की ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तंजानिया के दो नागरिकों को 11 जुलाई को 24.5 किलोग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपये है। सीआईएसएफ ने यह जानकारी दी।
फुंदिकिरा रमा धन इस्माइल (30) तथा जॉन गुगु (30) को हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर सीआईएसएफ ने शुक्रवार दोपहर 1:20 बजे गिरफ्तार किया। IGI
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने कहा, ‘सीआईएसएफ के निगरानी तथा खुफिया कर्मचारियों को इस्माइल की गतिविधियां संदिग्ध लगी, जिसके बाद उसकी अच्छी तरह जांच की गई।’
अधिकारी ने कहा, ‘उसके सामानों की जांच के बाद सीआईएसएफ ने मादक पदार्थों के पांच पैकेट बरामद किए, जिसे ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था।’
बिजनस वीजा पर भारत आया इस्माइल यहां से 4:45 बजे ओमान एयरलाइंस का विमान पकड़कर मस्कट जाने वाला था। गुगु भी बिजनस वीजा पर भारत आया था और माना जा रहा है कि वह भी उसी विमान से जाने वाला था। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुताबिक, गुगु मादक पदार्थों का अंतर्राष्ट्रीय तस्कर है और वांछितों की सूची में था।

स्रोत : एनबीटी

You are Visitor Number:- web site traffic statistics