ईडी ने काले धन को लेकर जब्त की 5,346 करोड़ रुपये की संपत्तियां

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस साल के पहले तीन महीनों में मनी लॉन्ड्रिग के मामलों में 5,346 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं जो काले धन की जांच की उसकी ‘उच्च प्राथमिकता’ को दर्शाती है।
दिसंबर तक एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिग निरोधक कानून के तहत कुल 3,657 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां कुर्क की थीं। ताजा कुर्की आदेशों के साथ प्रवर्तन निदेशालय ने 2014-15 में पिछले वर्षों के रेकॉर्ड को तोड़ते 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क कीं हैं।
प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख राजन कटोच ने यहां ‘प्रवर्तन दिवस’ पर कहा, ‘नई सरकार के सत्ता में आने और काले धन की समस्या से निपटने को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने से ईडी पिछले साल काफी व्यस्त रहा।
मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारे कर्मचारियों के समर्पित प्रयास ने हमने इस मामले में पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया है।
 स्रोत : ET
You are Visitor Number:- web site traffic statistics