आईसीडी तुगलकाबाद में कमिश्नर की सख्ती

ब्रांडेड जूता स्मगलिंग करने वालों ने दिल्ली में जूता मंगवाने नया रास्ता खोजा

नई दिल्ली। दिल्ली एयर कार्गो कोरियर में चाईनिज ब्रांडेड कॉपी जूता जोरों से मंगाया जा रहा है। 30-32 जोडें को एक पार्सल मंगाया जाता है। 500 से 700 रुपए किलो डयूटी के साथ जूता घर पंहुचाया जाता है। कुछ स्मगलर टाईप लोगो को आजकल यह धंधा रास आ रहा है सूत्र बताते है कि कस्टम के नॉलेज में भी यह बात है मगर 1 लाख से कम वेल्यू का खेल होने के कारण पकड़ा नहीं जाता। सूत्रों की माने तो बाजार इन ब्रांडेड कॉपी जूतों से भरा पडा है अन्डर वेल्यू में यह काम धडल्ले से हो रहा है।ं देश में जूता बनाने वाले उद्योग पर इसका भारी असर पड़ रहा है। मोदी जी के मेक इन इंडिया के प्रयासों पर पानी फेरा जा रहा है करोल बाग की 14-15 नम्बर गली इन ब्रांडेड कॉपी जूतों से भरी पड़ी है। पहले यह माल आईसीडी तुगलकाबाद में कंटेनरों  मंगाया जाता था मगर वहां सख्ती के कारण अब यह खेल कोरियर द्वारा हो रहा है। माल सस्ता भी पड़ता है। और दो दिन में माल छूट कर घर पर आ जाता है। सूत्र बताते है कि आजकल चाईना बंद है फिर भी माल आ रहा है लोगों ने हांगकांग में माल इकटठा का रखा है। चाईना बंद होने की वजह से फ्लाईटें खाली है और उन में ब्रांडेड जूते आ रहे है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics