आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम पकड़ा ७३ लाख का सोना

 

Image result for gold

नई दिल्ली  :आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने की तस्करी में दो विदेशी महिलाओं समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर उजबेकिस्तान से जबकि अन्य दुबई से आए थे। उनके पास से करीब ढाई किलो सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 73 लाख रुपये से ज्यादा है। अफगानी तस्करों ने ट्राली बैगेज में बनाए गए विशेष स्थान पर, जबकि महिलाओं ने संवेदनशील अंगों में सोने को छुपा रखा था। सोना जब्त कर चारो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।1एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर संजय मंगल ने बताया कि विदेशी महिला तस्कर 21 अक्टूबर को उजबेकिस्तान से विमान द्वारा आइजीआइ के टर्मिनल-3 पर आई थीं। दोनों ग्रीन चैनल पार कर एयरपोर्ट से निकलने की जुगत में थीं तभी वहां तैनात कस्टम अधिकारियों को उन महिलाओं पर शक हुआ। इसके बाद दोनों की शारीरिक जांच के साथ बैगेज की तलाशी ली गई। जांच में उनके पास से सोने की नौ टिकिया मिलीं, जिनमें से कुछ डिस्क के आकार की थीं। इनका वजन 916 ग्राम था। 1अन्य घटना रविवार की है। दो अफगानी तस्कर दुबई से दिल्ली आए थे। वे कस्टम से बचकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे तभी कस्टम अधिकारियों ने दोनों तस्करों को दबोच कर उनकी तलाशी ली। उनके पास से 1.4 किलोग्राम के सोने के 5 टुकड़े बरामद हुए। उन्होंने सोना छुपाने के लिए ट्राली बैगेज के फ्रेम में विशेष जगह बना रखी थी। मशीन द्वारा सोने की पहचान न हो इसके लिए सोने पर खास टेप चिपका रखा था। अफगानी तस्करों के पास से बरामद सोने की कीमत 44.55 लाख रुपये है। यह जांच की जा रही है कि तस्कर सोना कहां से लाए थे इसे किसे सौंपा जाना था।

सौजन्य से :  दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics