अहमदाबाद : दुबई से आए एक यात्राी से अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 80 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया। सीमाशुल्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन किलोग्राम सोने को एक ऑडियो एम्प्लीफायर में छिपाया गया था। हवाई अड्डे पर जांच के दौरान इसे बरामद किया गया। आरोपी की पहचान मुंबई वासी सरफराज के तौर पर की गई है। बरामद किए गए सोने की कीमत 79.95 लाख रूपये आंकी गई है। खान को हिरासत में रखा गया है और मामले की जांच जारी है।
Similar artilces

धार्मिक
चेन्नई में दुबई से आए एक विमानके टॉयलेट से मिला 65 लाख का सोना
दुबई से आए एक विमान के दो निचले टॉयलेट से शनिवार को चेन्नई एयर कस्टम अधिकारियों की टीम ने 1.36 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 65.38 लाख र...
पोर्टेबल स्पीकर में छिपाकर लाया 20 लाख रुपए का सोना; शारजहां से आ रहा था मुंबई का यात्री, जयपुर में पकड़ा गया
खाड़ी देशों से फ्लाइट में यात्रा के दौरान सोने की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने शारजहां से एयर अरेबिया ...
वाराणसी एयरपोर्ट पर दो हजार के ग्राइंडर से निकला 33 लाख का सोना, अधिकारी भी रह गये दंग
वाराणसी, जेएनएन। बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को शारजाह से आये एक यात्री के पास से साढ़े 33 लाख का सोना बरामद किया...
गोल्ड की स्मगलिंग के लिए हैरान करने वाले तरीके अपना रहे तस्कर, मंगलुरु एयरपोर्ट पर 1.18 करोड़ का सोना जब्त
मंगलुरु, एजेंसियां। तीन यात्रियों से तस्करी कर लाया गया 1.18 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक तीनों अलग-अलग...
जयपुर सोना तस्करी मामले में एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र
नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2020 में पकड़े गए 18.5 किलोग्राम सोने के मामले के स...