अरब देशों से सोना लेकर भारत में करते थे सप्लाई

मुजफ्फरनगर : पुलिस ने गोल्ड तस्करी के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं, जनकी कीमत 25 लाख रुपये है। एक इंडिका कार भी बरामद हुई है। आरोप है कि ये सऊदी अरब से गोल्ड का तस्करी कर देश के कई शहरों में सप्लाई करते थे।
मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइपास पर नाकेबंदी कर सोने की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम वसीम और जावेद हैं। ये थाना नई मंडी क्षेत्र के बगवाली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन दोनों के पास से एक इंडिका कार और सोने के 8 बिस्कुट, 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है। आरोप है कि ये लोग सऊदी अरब से सोना लाकर हिंदुस्तान के कई शहरो में सप्लाई करते थे।
You are Visitor Number:- web site traffic statistics